10 वीं पास हेतु ग्रामीण डाक सेवक के 38926 पदों में बंपर भर्ती GDS Bharti Post 38926 / India Post GDS Recruitment Notification 2022 Download


सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं पास योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियों हेतु नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर है। भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत सभी राज्यों में कुल 38926 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी हो गई है। भारतीय डाक विभाग की इस भर्ती में 10 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करे और राज्यवार पदों की संख्या भी देखें। 


विभाग द्वारा जारी जीडीएस भर्ती नोटिफिकेशन 2022 के अनुसार विज्ञापित 38926 पदों में 02 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गई है। ग्रामीण डाक सेवक , बीपीएम के पदों में नौकरी करने  के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन भारतीय डाक विभाग के विभागीय वेबसाइट

 - https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx  इन पर जाकर 05 जून 2022 तक ऑनलाइन सब्मिट कर सकते है। 


राज्य वार ऑनलाइन आवेदन लिंक यहाँ देखें। 


बिना परीक्षा दिए होगा चयन - ग्रामीण डाक सेवक के पदों में बगैर परीक्षा दिए ही चयन होगी। दरअसल ग्रामीण डाक सेवक के पदों में भर्ती हेतु शैक्षणिक अर्हता 10 वीं निर्धारित की गई है। कक्षा 10 वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट आधार पर ग्रामीण डाक सेवक के पदों में भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें। 


 पदों में होगी भर्ती - 


     ग्रामीण डाक सेवक / एबीपीएम - 


     वेतन 10000 रु. प्रतिमाह 


     ब्रांच पोस्ट मास्टर - 


     वेतन - 12000 रु. प्रतिमाह 


     कुलपद - 38926


विज्ञापन click here

रेनूका शर्मा छत्तीसगढ़

About रेनूका शर्मा छत्तीसगढ़

Author Description here.. Nulla sagittis convallis. Curabitur consequat. Quisque metus enim, venenatis fermentum, mollis in, porta et, nibh. Duis vulputate elit in elit. Mauris dictum libero id justo.