12वीं के बाद क्या करें आर्ट्स की स्टूडेंट.....यह बेस्ट करियर ऑप्शन

10 Courses after class 12 Arts - अगर आपने 12वीं में आर्ट्स की पढ़ाई की है, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां आपको ऐसे 10 कोर्सेस बताए जा रहे हैं, जिसे करके आपनी रुचि के अनुसार अपना भविष्य संवार सकते हैं।


12th ke baad kya kare arts student

Best Courses after 12th Arts: कुछ समय पहले तक ऐसा माना जाता था कि केवल साइंस व कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स के पास ही अच्छे और ज्यादा करियर ऑप्शन्स होते हैं। लेकिन अब यह सोच बदल रही है। क्योंकि समय के साथ ऐसे की नये कोर्सेस की मांग बढ़ी है, जिनसे आर्ट्स स्टूडेंट्स अलग-अलग क्षेत्रों में सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। जहां ऑर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद छात्रों को करियर की चिंता सताने लगती थी, वहीं अब उनके लिए करियर ऑप्शन्स की लंबी लिस्ट मौजूद है। यहां हम आपको ऐसे 10 नये व पुराने लेकिन दमदार करियर ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं...


बीए (Bachelor of Arts)


बैचलर ऑफ ऑर्ट्स (BA) वर्षों से आर्ट्स से 12वीं करने वालों की पहली पसंद है। भारत की लगभग हर यूनिवर्सिटी यह कोर्स ऑफर करती है। इसमें छात्र इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, इंटरनेशनल रिलेशंस आदि विषयों के साथ ऑनर्स कर सकते हैं। इनमें बैचलर डिग्री करने के बाद आप मास्टर्स (PG) के साथ हायर स्टडीज कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी प्रोफेसर बन सकते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। या फिर ग्रेजुएशन के बाद सीधे बैकिंग, रिटेल, प्रशासनिक सेवाओं या अन्य सरकारी नौकरियों में जा सकते हैं।

BA LLB बीए एलएलबी


आर्ट्स से 12वीं करने के बाद आप लॉ के क्षेत्र में जा सकते हैं। आप तीन साल की बीए एलएलबी या पांच साल का इंटीग्रेड एलएलबी कोर्स (Integrated LLB) कर सकते हैं। इसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट वकील बन सकते हैं। कई मल्टीनेशनल कंपनियों में भी अच्छे पैकेज पर लीगल कंसल्टेंट्स हायर किए जाते हैं। आप चाहें तो ज्यूडिशियल सर्विसेस के जरिए डिस्ट्रिक्ट जज, सिविल जज के पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं।


 Bachelor in Hotel Management बीएचएम


आजकल होटल इंडस्ट्री और हॉस्पिटैलिटी में भी करियर के अच्छे विकल्प हैं। अगर आपकी रुचि इस फील्ड में है, तो होटल मैनेजमेंट कोर्स चुन सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) समेत कई प्रतिष्ठित संस्थान यह कोर्स कराते हैं। इस कोर्स के बाद देश-विदेश के बेहतरीन होटल्स के विभिन्न विभागों में अपने इंटरेस्ट के अनुसार जॉब कर सकते हैं।


 Bachelor in Fine Arts बीएफए


बैचलर इन फाइन आर्ट्स में चित्रकारी, मूर्तिकला, फोटोग्राफी जैसे विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। अगर आप क्रिएटिव हैं, कुछ अलग करना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।


बीबीए ( Bachelor in Business Administration ) अगर आपकी बिजनेस व मैनेजमेंट स्किल्स अच्छी है, तो यह कोर्स आपके लिए विकल्प हो सकता है। इसके बाद एमबीए (MBA) करके आप ग्लोबल लेवल की बड़ी कंपनियों में बेहतरीन पैकेज पा सकते हैं। अपनी विशेषता के अनुसार आप इसमें फाइनांस, मार्केटिंग, ऑपरेशंस या अन्य सेक्टर में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं।

 Bachelor in Fashion Designing बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग


फैशन इंडस्ट्री काफी बड़ी हो चुकी है। इसमें कई अच्छे और इंटरेस्टिंग करियर ऑप्शन हैं। निफ्ट (NIFT) समेत कई बड़े संस्थान फैशन डिजाइनिंग कोर्स कराते हैं। इस क्षेत्र में बैचलर डिग्री के साथ आप अपने करियर को शानदार दिशा दे सकते हैं ।

 Bachelor in Journalism and Mass Communication बीजेएमसी


जर्नलिज्म एंड मीडिया इंडस्ट्री काफी बड़ी हो चुकी है। मेनस्ट्रीम मीडिया हाउसेस के अलावा कई कंपनियां भी कंटेंट राइटर की पोजिशन ऑफर करती हैं। बैचलर डिग्री के बाद आप रेडियो, फिल्म मेकिंग, सिनेमेटोग्राफी, क्रिएटिव राइटिंग जैसे क्षेत्रों में डिप्लोमा करके अपने करियर को अलग दिशा दे सकते हैं ।


 Tour and Travel टूर एंड ट्रैवल



अगर आपको घूमने का शौक है, नई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद है.. तो टूरिज्म इंडस्ट्री को अपना सकते हैं। कई यूनवर्सिटी इस विषय पर कोर्स ऑफर करती है। बीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीबीए इन टूर एंड टैवल मैनेजमेंट, बीए ऑनर्स इन टूर एंड ट्रैवल, बीए इन टूरिज्म स्टडीज जैसे कोर्सेस कर सकते हैं। इसके बाद आप चाहें तो किसी स्थापित कंपनी के साथ जुड़कर जॉब कर सकते हैं, फ्रीलांस कर सकते हैं, या फिर खुद की एजेंसी शुरू कर सकते हैं। ट्रैवल ब्लॉगर (Travel Blogger) का करियर भी इन दिनों मांग में है ।


Bachelor in Social Work बैचलर इन सोशल वर्क


बीएसडब्ल्यू (BSW) तीन साल की बैचलर डिग्री है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने की शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके जरिए आप नेशनल व इंटरनेशनल लेवल के एनजीओ (NGOs) में रिक्रूट होकर देश-दुनिया में काम करने का मौका पा सकते हैं। कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी अपने सोशल वर्क के लिए ऐसे योग्य उम्मीदवारों को हायर करती है।


Teacher Training Courses टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज


देश में हर साल लाखों लोग सरकारी टीचर बनने के लिए अप्लाई करते हैं। लेकिन फिर भी योग्य शिक्षकों की कमी है। लेकिन आप खुद को इसके लिए तैयार करके अपने प्रतिद्वंदियों को तगड़ा कंपीटिशन दे सकते हैं। 12वीं के बाद ऐसे कई कोर्स उपलब्ध हैं। जो आपके शिक्षक बनने में सहायक होते हैं। आप बीएड (B.Ed) या इंटीग्रेटेड बीएड (Integrated B.Ed), बीपीएड ( बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन), बीईएड (बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन) या D.El.Ed. (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन), एनसीटीई नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (Teacher Training) आदि कोर्स किए जा सकते हैं।


इसके अलावा ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग, एडिटिंग जैसे कई कोर्सेस हैं जिनकी आज के समय में अच्छी डिमांड है। आर्ट्स के बाद आप ये कोर्सेस कर सकते हैं।



रेनूका शर्मा छत्तीसगढ़

About रेनूका शर्मा छत्तीसगढ़

Author Description here.. Nulla sagittis convallis. Curabitur consequat. Quisque metus enim, venenatis fermentum, mollis in, porta et, nibh. Duis vulputate elit in elit. Mauris dictum libero id justo.