CSPDCL JE ELECTRICAL RESULT 2022

CSPDCL DATA ENTRY RESULT 2022

बिजली विभाग ने जारी किया रिजल्ट जैसा कि बिजली विभाग ने स्पष्ट कर दिया था जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करेंगे आप बिजली विभाग का रिजल्ट वीडियो एवं बिजली विभाग के विभागीय वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं


छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा का आयोजन 05 जनवरी 2022 से 14 जनवरी 2022 को सफतापूर्वक आयोजित किया गया था। हम आपको बता दे की ये एग्जाम 400 डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों के लिए आयोजित की गयी है। बहुत से उमीदवारो ने परीक्षा दिए है और वो अब ऑनलाइन CSPHCL Data Entry Operator Result 2022  CSPHCL Data Entry Operator Result देखने के लिए नीचे लिंक उपलब्ध है जब रिज़ल्ट जारी किया जाएगा तो आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे

cspdcl.co.in


SPDCL JE ELECTRICAL RESULT 2022


CSPDCL DATA ENTRY RESULT 2022


Category: articles

 railway group d exam date 2022 | rrb group d exam date | रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तिथि घोषित


हेलो दोस्तों आज किस आर्टिकल में आप लोग जानेंगे कि रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट जारी हो गया है इसकी विभिन्न प्रकार की जानकारी आप लोगों को देंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और इसी प्रकार छत्तीसगढ़ और एजुकेशन से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारी साइट पर जरूर विजिट करें।


सीबीटी और आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए परीक्षा तिथि पर सूचना



1. एकल चरण सीबीटी 17 अगस्त 2022 से अस्थायी रूप से आयोजित किया जाना है और कोविड -19 महामारी से निपटने के लिए समय-समय पर जारी सरकारी दिशानिर्देशों और मौजूदा परिस्थितियों के अधीन कई चरणों में आयोजित किया जाना है।


2. आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं का लक्षित वितरण) अधिनियम, 2016 (संशोधित) की धारा 4 की उप-धारा (4) के खंड (बी) के उप-खंड (ii) के अनुसरण में (संशोधित) सुशासन (समाज कल्याण, नवाचार, ज्ञान) नियम, 2020 के लिए आधार प्रमाणीकरण के नियम 5, रेलवे भर्ती बोर्डों को आधार प्रदर्शन करने की अनुमति है. सुशासन (समाज कल्याण, नवाचार, ज्ञान) नियम, 2020 के लिए प्रमाणीकरण, रेलवे भर्ती बोर्डों को परीक्षा के दौरान प्रतिरूपण और अन्य कदाचार से बचने और निष्पक्ष सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार की पहचान स्थापित करने के लिए स्वैच्छिक आधार पर आधार प्रमाणीकरण करने की अनुमति है। परीक्षा का संचालन।


3. तदनुसार, उम्मीदवारों का आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कंप्यूटर आधारित परीक्षण के दौरान/पहले किया जाएगा।


4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती प्रक्रिया पर नवीनतम अपडेट के लिए केवल आरआरबीएस की आधिकारिक वेबसाइटों को देखें। कृपया अनधिकृत स्रोतों से गुमराह न हों।


5. उन दलालों से सावधान रहें जो अवैध रूप से विचार करके नौकरी के लिए नियुक्ति के झूठे वादों के साथ उम्मीदवारों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। आरआरबी चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) पर आधारित होते हैं और भर्ती केवल उम्मीदवारों की योग्यता पर आधारित होती है।


दिनांक: 30.06.2022




Category: articles

 Prsu B.sc result out 2022

पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय ने आज जारी किए बीएससी फाइनल  ईयर के रिजल्ट नीचे पीडीएफ मिल जाएगा आपको रिजल्ट का



वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा बाबत अधिसूचना

उपरोक्त विषयान्तर्गत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित निम्नलिखित परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम एतद द्वारा घोषित किया जाता है।  

1.B.Sc. Part-3 Annual Exam March-Aprti 2022

2 B.Sc. Part-3 (Old Course) Annual Exam March April 2022. 


सम्बंधित परीक्षार्थी विश्वविद्यालय के website (www.prsw.ac.in/www.prsuuniv.in) में जाकर अपना विस्तृत परिणाम देख सकते हैं.



Download PDF



Category: articles

 टॉपर के नाम 5 सूची में लेकिन प्रवेश एक में ही, इसलिए रविवि नहीं कॉलेज जारी करेंगे मेरिट लिस्ट


महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट इस बार रविधि नहीं बल्कि कॉलेज जारी करेंगे। पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने मौजूदा सत्र से नई व्यवस्था की है। आवेदन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। छात्रों को पूर्व की तरह रविवि की वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक पर ही आवेदन करने होंगे तथा पांच कॉलेजों का चयन करना होगा। रविवि आवेदन करने वाले छात्रों की सूची कॉलेजों को भेज देगा। इसके बाद कॉलेज छात्रों के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करेंगे। गौरतलब है कि यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन 16 जून से


पूरी जानकारी के लिए आप पेपर जरूर पढ़ें


Category: articles

 Prsu B.com result out 2022 


वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा बाबत अधिसूचना रायपुर दिनांक 28-06-2022


उपरोक्त विषयान्तर्गत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित निम्नलिखित परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम पतद दवाव घोषित किया जाता है।

1 B.Com. Part-3 (Old Course) Annual Exam March-April 2022


2 B.Com, Part-3 Annual Exam March-April 2022


सम्बंधित परीक्षार्थी विश्वविद्यालय के website

 (www.prnu.ac.in/www.pune.in) में आकर अपना विस्तृत परिणाम देख सकते हैं.


Download PDF


Category: articles
SSC MTS, Havaldar Admit Card 2022 स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (SSC MTS, Havaldar Admit Card 2022) जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पद के लिए पेपर 1 का एडमिट कार्ड उत्तर पूर्वी क्षेत्र और पश्चिमी क्षेत्र के भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी sscner.org.in और sscwr.net पर जारी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।


SSC MTS, Havaldar Admit Card 2022 इन स्टेप्स की मदद से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड


SSC MTS 2022 admit Card/Application Status Link



स्टेप 1- उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - sscwr.net पर जाना होगा।

स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD FOR MULTI TASKING (NON-TECHNICAL) STAFF, AND HAVALDAR (CBIC & CBN) EXAMINATION, 2021 TO BE HELD FROM के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।


स्टेप 4- आपका एसएससी एमटीएस, हवलदार आवेदन की स्थिति और एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5- अंत में भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट आउट कर रख लें।

Category: articles

Chhattisgarh technology update Gmail

आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना इंटरनेट Gmail का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस ट्रिक से आप Gmail पर आए संदेश पढ़ सकते हैं, उन्हें सर्च कर सकते हैं और उनका उत्तर भी दे सकते हैं.


इंटरनेट जिंदगी का प्रमुख पार्ट बन गया है, इसके बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है, क्योंकि तमाम ऐसी एप हैं जो हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन गई हैं, लेकिन ये बिना इंटरनेट एक्सेस नहीं हो सकती, Google की Gmail भी इनमें से एक है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना इंटरनेट Gmail का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस ट्रिक से आप Gmail पर आए संदेश पढ़ सकते हैं, उन्हें सर्च कर सकते हैं और उनका उत्तर भी दे सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे.


आपको बस ये करना होगा


• सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Chrome डाउनलोड करना होगा. ध्यान रहे कि बिना इंटरनेट Gmail एक्सेस करने की सुविधा सिर्फ Chrome Browser Window पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है, यह Incognito Mode पर काम नहीं करेगा.


• अब आपको Chrome Browser की Gmail ऑफलाइन सेटिंग्स में जाना होगा. अब आपको सामने एक नई विंडो खुल जाएगी.


नई विंडो खुलने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें, 'Enable Offline Mail का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.


इनेबल ऑफलाइन मेल पर क्लिक करने के बाद आपको अपने हिसाब से सेटिंग्स बदलनी होगी कि कि आप कितने दिन पुरानी मेल को Sync करना चाहते हैं, ताकि आप बिना इंटरनेट Gmail देख सकें.


सेंटिंग्स में बदलाव करेन के बाद आपको Save Changes के ऑप्शन पर क्लिक करना है, अब आप बिना इंटरनेट Gmail पढ़ सकते हैं और उनका जवाब भी दे सकते हैं.


लिंक को कर लें Bookmark


Google सपोर्ट के अनुसार आप ऊपर बताए गए स्टेप्स के बाद बिना इंटरनेट मेल पढ़ने की ट्रिक का आप इस्तेमाल कर पाएंगे. यह बेहद आसान और उपयोगी है, ऑफलाइन मेल की लिंक को आप Bookmark भी कर सकते हैं. यदि आप अपने कार्यालय या कॉलेज का लैपटॉप यूज कर रहे हैं तो वहां के एडमिन से सेटिंग्स में बदलाव के लिए कह सकते हैं.

Category: articles

CG Pre B.Ed Answer Key 2022

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल CG Pre B.Ed Answer Key मॉडल आंसर डाउनलोड कर सकते हैं बहुत जल्द इसके रिजल्ट घोषित किए जाएंगे


छत्तीसगढ़ व्यापम प्री बीएड मॉडल आंसर देखने का डायरेक्ट लिंक


CG Pre B.Ed Answer Key




Category: articles

Prsu Annual-Supplementary Result 2022 पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने पूरक Supplementary / Annual परीक्षा परिणाम Result जारी करना शुरू कर दिया है। जो परीक्षार्थियों ने पूरक / स्पेशल परीक्षा दिलाया है, वे अपना परीक्षा परिणाम Prsu Supply Result देख सकते है। Pt. Ravishankar shukla university, Raipur की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन पिछले कुछ दिनों में आयोजित कराया था। आगे की परीक्षा हेतु वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए तिथियां भी जारी कर दिया गया है। इसलिए परसु पूरक परीक्षा का परिणाम Prsu Supply & Annual Result 2022-23 भी जारी करना जरुरी था। जिसका परीक्षा परिणाम 24 June 2022 से जारी कर दिया है। इसका विस्तृत विवरण निचे दिया गया है।



Prsu Annual-Supplementary Result 2022 BA, B.Com, Bsc, BCA, BPE

विश्वविद्यालय का नाम – पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर
परीक्षा का नाम –वार्षिक / पूरक परीक्षा ( Annual & Supply Exam )
शैक्षणिक सत्र –2021 – 22
रिजल्ट जारी तिथि –24 June 2022-23
Result Category –Prsu Annual / Supply Result 2022-2023 BA, B.Com, Bsc, BCA 1st year, 2nd year, 3rd year.
परसु का रिजल्ट कैसे देखे –क्लिक करे 
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रश्न पत्र डाउनलोड 2022 डायरेक्ट लिंक –क्लिक करे 
विभागीय वेबसाइट –www.prsu.ac.in



Category: articles

 स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए आज से खुलेगा पोर्टल


पं. रविशंकर शुक्ल विवि अध्ययनशाला तथा संबद्ध महाविद्यालयों में पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए पोर्टल 27 जून से खोल 5 जुलाई के बाद ही प्रवेश परीक्षा, पूछे जाएंगे 50 प्रश्न दिए जाएंगे। स्नातक की तरह स्नातकोत्तर कक्षाओं में भी प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन ही होंगे छात्रों को पृथक-पृथक महाविद्यालयों में फॉर्म भरने के स्थान पर रविवि के पोर्टल पर फॉर्म भरना होगा। जिस महाविद्यालय में वे दाखिला चाहते हैं, उनका चयन उन्हें यहां विकल्प के रूप में करना होगा।


 स्नातक. कक्षाओं में भी प्रवेश इसी प्रक्रिया से हो रहा है। स्नातक कक्षाओं के लिए आवेदन पहले ही 16 जून से शुरू किए जा चुके हैं। महाविद्यालयों में छात्रों को प्रवेश मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाएगा, जबकि रविवि यूटीडी में दाखिले लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा दिलानी होगी। रविवि ने कॉलेजों के लिए पत्र जारी कर दिया है।स्नातकोत्तर कक्षाओ में प्रवेश के लिए स्नातक के अंको को आधार बनाया जाता है। मेरिट लिस्ट इसके अनुसार निकलती है। कोरोना संक्रमण के कारण वार्षिक परीक्षाओं में एक माह से अधिक की देर हुई है। इसके चलते परिणाम भी देर से आ रहे हैं। 



बीते सप्ताह बीसीए तीनों वर्ष के परिणाम रविवि ने जारी कर दिए. लेकिन बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे हजारों की छात्र संख्या वाले पाठ्यक्रम के नतीजे जारी नहीं किए जा सके है। बगैर नतीजे पोर्टल खुलने के बाद भी छात्र आवेदन नहीं कर सकेंगे। विवि प्रबंधन का कहना है कि मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है । 15 जुलाई के पहले वार्षिक परीक्षाओं के पूरे बताजे जारी कर दिए जाएंगे।



Category: articles

 हेलो दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत करते हैं पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी से जुड़ी जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से हम आप लोगों को देंगे इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं वार्षिक परीक्षा रिजल्ट 90 फ़ीसदी रहा है और बीए में एक विषय जुड़ेगा जिसे छात्रों को होगा फायदा इसके बारे में बात करेंगे साथ ही वार्षिक परीक्षा का परिणाम और कब आने वाला है तो दोस्तों आप सभी के प्रश्न के उत्तर इस आर्टिकल में मिल जाएंगे 



तो आज का सबसे पहले बड़ा खबर यह है कि बीए में कानून लॉ की विषय भी अब छात्र चुन सकें गे सुविधा सिर्फ वही है जहां पहले से लॉ पाठ्यक्रम है तो जो पढ़ने की इच्छुक है वे सभी छात्र को काफी मदद मिलेगी तथा विविध क्षेत्र में जाने वाले छात्रों को मिलेगा लाभ  अर्थात आप जब arlt लेते हैं तो हिंदी इंग्लिश के अलावा उसमें भूगोल हिंदी साहित्य अर्थशास्त्र और जीव विज्ञान इत्यादि विषय चुनने का ऑप्शन होता है इनके अलावा आपके पास कानून लो कि विषय चुनने का भी ऑप्शन फर्स्ट ईयर में दिया जाएगा जहां पर लॉ की पढ़ाई पहले से होती है उन्हें विद्यालयों में कानून लॉ  की पढ़ने की ऑप्शन होगा



ऑनलाइन मेहरबानी से बीसीए के नतीजे 95 फीसदी, पहले 40 प्रतिशत भी नहीं हो पाते थे पास


कोरोना की मेहरबानी कहिए या सामान्य हालातों में भी छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा की जिद का नतीजा, बीसीए के परिणाम इस बार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष, तीनों ही कक्षाओं में सफल छात्रों की संख्या 90 प्रतिशत से अधिक है। ऑफलाइन परीक्षाएं दिलाए अलग ‍ जाने के दौरान 40 प्रतिशत छात्र भी उत्तीर्ण नहीं हो पाते थे। बीसीए के परिणाम 40 प्रतिशत से नीचे ही रहते थे। कई कॉलेजों के


तो खाते भी नहीं खुल पाते थे। फेल के अलावा पूरक आने वाले छात्रों की भी बड़ी संख्या होती थी। पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने शुक्रवार को बीसीए सहित स्नातकोत्तर स्तर की कई कक्षाओं के परिणाम जारी खबर किए हैं। रविवि ने अप्रैल-मई में। वार्षिक परीक्षाएं ली थी। शेष कक्षाओं के नतीजे भी 15 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे। छात्र अपने परिणाम रविवि की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन परीक्षा होने के कारण पुनर्मूल्यांकन पुनर्गणना के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।



15  जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे। छात्र अपने परिणाम रविवि की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं,



बैंक से रिलेटेड यह जानकारी जरूर जाने स्टूडेंट है तो जरूरी है

👇👇👇

SBI bank yono app se lon पर्सनल लोन लेने के लिए एसबीआई ब्रांच जाने की जरूरत नहीं योनो एप्प है काफी








Category: articles

CGPSC peon retirement 2022 छत्तीसगढ़ मूल निवासियों के लिए सीजीपीएससी द्वारा सुनहरा नौकरी पाने का अवसर इस अवसर को ना गवाएं छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट जल्द करें अप्लाई CGPSC peon Retirement  जारी होने का दिनांक 8/06/2022 को जारी किया गया था तथा इसकी अंतिम तक तारीख जल्द ही नजदीक है 2/07 2022 जिन बेरोजगार और युवा स्टूडेंट नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं वह एक बार इस jobs के लिए अप्लाई करके जरूर देखें इसके लिए आपको आठवीं पास और साइकिल चलाना आना चाहिए


ऑनलाईन आवेदन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज


01. 5वी अंकसूची


02. 8वी अंकसूची (अनिवार्य है) 03. 10वी अंकसूची (यदि हो तो)


04. आधार कार्ड ( पता हेतु)


परीक्षा शुल्क- निःशुल्क Rs.34.50 पोर्टल एवं जी. एस. टी. शुल्क


+ ऑनलाईन आवेदन शुल्क


05. रोजगार जीवित पंजीयन (अनिवार्य है)


06. जाति प्रमाण पत्र (अजा/अजजा/अपिव हेतु) (अनिवार्य है)


07. एक नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो (अनिवार्य है)


08. हस्ताक्षर (अनिवार्य है)


09. मोबाईल नम्बर (अनिवार्य है)


10. ई-मेल आई.डी.


जल्द करें अप्लाई कुछ ही दिन बचे हैं 


How to apply online form


  • 1.सबसे पहले विभागीय विज्ञापन को भलीभांति अवलोकन कर ले
  • 2. उसके बाद नीचे दिए गए ऑनलाइन फॉर्म के लिंक को क्लिक करें
  • 3.उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो जाएगा
  • 4.मुख्य पृष्ठ पर CGPSC Peon Recruitment 2022  ऑनलाइन फॉर्म आ पर क्लिक करें
  • 5.नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको संपूर्ण जानकारी दर्ज करना होगा
  • 6. सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • 7. भविष्य के लिए एक प्रति प्रिंटआउट या पीडीएफ ले 




बैंक के जॉब के लिए अवश्य पढ़ें 👇👇👇

State Bank Of India Recruitment Apply Online 2022

Category: articles

Assam HS Result 2022 Out: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (Assam Higher Secondary Education Council) ने 12वीं हायर सेकेंडरी (HS) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल असम बोर्ड (Assam Board) से 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट असम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. इस साल कला में 83.48 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं वाणिज्य में 87.26 प्रतिशत और विज्ञान में 92.19 प्रतिशत उत्तीर्ण रहे हैं. हाई स्कूल परिणाम 2022 असम बोर्ड (HS result 2022 Assam board) 16 आधिकारिक और अनौपचारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है, जिसमें ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in, assamresult.in और असम बोर्ड 12वीं परिणाम 2022 मोबाइल ऐप से भी चेक कर सकते हैं. 



Assam HS Result 2022 Out: इस लिंक से चेक करें रिजल्ट


इन वेबसाइट से देखें रिजल्ट



एचएसएलसी असम 10वीं परिणाम 2022 14 आधिकारिक और अनौपचारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, assamresult.in. इसके साथ ही SEBA परिणाम 2022 मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है. 


Assam HSLC Result jari is taraha kare check 2022: ऐसे करें चेक



1.सबसे पहले असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- results.sebaonline.org पर जाएं.


2.होमपेज पर, निर्धारित मैट्रिक परिणाम पर क्लिक करें.


3.रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.


4.सबमित करें और असम एचएसएलसी 10वीं परिणाम चेक और डाउनलोड करें.


बता दें कि परिषद उम्मीदवारों को अपनी उत्तरपुस्तिकाओं को फिर से जांचने की भी अनुमति देता है. छात्र 1 जुलाई से 7 जुलाई के बीच ahsec.assam.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और AHSEC परिणाम 2022 उत्तर प्रतियों की पुन: जांच के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. साथ ही छात्र 9 जुलाई से 25 जुलाई तक उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकेंगे.


#Assam HSLC Result #Assam HSLC Result out

#Assam HSLC Result 10th and 12th #Assam HSLC Result #Assam HSLC Result. #Assam HSLC Result. #Assam HSLC Result Assam HSLC Result

#Assam HSLC Result #Assam HSLC Result #Assam HSLC Result #Assam HSLC Result #Assam HSLC Result #Assam HSLC Result #Assam HSLC Result 

#Assam HSLC Result #Assam HSLC Result #Assam HSLC Result


Category: articles

 State Bank Of India Recruitment Apply Online 2022:                                         भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) द्वारा FLC काउंसलर और FLC निदेशक के कुल 211 पदों की अनुबंध के आधार पर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारियों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार आवेदन का ऑनलाइन पंजीकरण 15.06.2022 से 30.06.2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।


पदों के नाम – 


FLC काउंसलर

FLC निदेशक

पदों की संख्या – 211 पद


विभाग का नाम – भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)


महत्वपूर्ण तिथियाँ –


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 15-06-2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30-06-2022

शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/विश्‍वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई होना चाहिए।

Category: articles

 Chhattisgarh Sports Department Recruitment 2022- हेलो दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत करते हैं इस वेबसाइट में छत्तीसगढ़ के शिक्षा और जॉब एजुकेशन से रिलेटेड जानकारी हिंदी भाषा में आप तक पहुंचाते हैं अगर आप भी छत्तीसगढ़ के जॉब और एजुकेशन से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साइड पर जरूर विजिट करें तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल Chhattisgarh Sports Department Recruitment 2022    

सार

 Chhattisgarh  Police Public-School Recruitment 2022

छत्तीसगढ़ पुलिस पब्लिक स्कूल में “वॉइस प्रिंसिपल” के पदों में भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर Vice Principal Vacancy Bharti 2022 में बनाना चाहते है, और Govt Office Raipur Jobs 2022-23 में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑफ लाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। 

 Chhattisgarh  Police Public-School Recruitment 2022

  • विभाग का नाम - छत्तीसगढ़. पुलिस पब्लिक स्कूल
  • पद का नाम - वाईस प्रिंसिपल
  • भर्ती बोर्ड -  छत्तीसगढ़. पुलिस पब्लिक स्कूल
  • कुल पद - 1
  • सैलरी - विज्ञापन के अनुसार
  • भाषा - hind
  •  नौकरी स्थान - छत्तीसगढ़
  • आवेदन प्रक्रिया - ऑफलाइन



पद विवरण

 Chhattisgarh  Police Public-School Recruitment 2022|  छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग वैकेंसी  में कुल कौन-कौन से पोस्ट के लिए पद हैं इसके बारे में निम्न जानकारी नीचे दिए गए हैं


  1. Vice Principal – 01 पद 
  2. कुल पद – 01 पद 

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से PGT Science की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
  • Experience – 
  • 05 Years teaching in a Recognised English Medium School.
  • 02 Years in School Administration.
  • Freshers Who are Willing to learn may also Apply.

सैलरी

 Chhattisgarh  Police Public-School Recruitment  2022 में कौन-कौन से पद पर कितना कितना वेतन सैलरी होगा यह निम्न जानकारी नीचे दिया गया है।

आधिकारिक विज्ञापन देखें


आवेदन शुल्क 

 Chhattisgarh  Police Public-School Recruitment 2022 में आवेदन करने का कितना रुपए एससी एसटी ओबीसी  और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए यह जानकारी नीचे दिए गए हैं

 वर्ग का नाम - शुल्क 

 सामान्य वर्ग - 00

 ओबीसी - 00

 एससी / एसटी -



महत्वपूर्ण तारीख

 Chhattisgarh  Police Public-School Recruitment 2022 में आवेदन प्रारंभिक तारीख और प्रक्रिया की अंतिम तारीख की निम्न जानकारी नीचे दिए गए हैं

 प्रारंभिक तारीख - 23/6/2022

अंतिम तारीख - 15/7/2022

 स्थिति जारी -  जारी



आवश्यक डॉक्यूमेंट दस्तावेज

  • पांचवी
  • आठवीं
  •  दसवीं
  •  12वीं
  • स्नातक
  •  स्नातकोत्तर
  • आधार कार्ड
  •  ड्राइविंग लाइसेंस
  •  परिचय पत्र
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  पैन कार्ड
  •  रोजगार पंजीयन
  •  मूल निवासी प्रमाण पत्र
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  जाति सत्यापन
  •  जन्म प्रमाण पत्र
  •  अनुभव प्रमाण पत्र

[ समस्त डिग्री प्रमाण पत्र वैकेंसी के संबंधित पद के योग्यता के अनुसार  डिग्री ]

  • आधिकारिक वेबसाइट - Click here
  • अधिकारिक विज्ञापन  Click here
  •  फॉर्म लिंक   - click here



How to apply online form


  • सबसे पहले विभागीय विज्ञापन को भलीभांति अवलोकन कर ले
  • उसके बाद  policepublicschoolcg.edu.in फॉर्म के लिंक को क्लिक करें
  • उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो जाएगा
  • मुख्य पृष्ठ पर Chhattisgarh  Police Public-School Recruitment 2022  फॉर्म आ पर क्लिक करें
  • नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको संपूर्ण जानकारी दर्ज करना होगा
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • भविष्य के लिए एक प्रति प्रिंटआउट या पीडीएफ ले 



Note -  अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए या जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ...... धन्यवाद







Category: articles

Chhattisgarh Sports Department Recruitment 2022- हेलो दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत करते हैं इस वेबसाइट में छत्तीसगढ़ के शिक्षा और जॉब एजुकेशन से रिलेटेड जानकारी हिंदी भाषा में आप तक पहुंचाते हैं अगर आप भी छत्तीसगढ़ के जॉब और एजुकेशन से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साइड पर जरूर विजिट करें तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल Chhattisgarh Sports Department Recruitment 2022    

सार

Chhattisgarh Sports Department Recruitment 2022 संचालनालय, छत्तीसगढ़ राज्य  खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत तृतीय श्रेणी के पदों प्रशिक्षक में भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियरChhattisgarh Sports Department Recruitment 2022 में बनाना चाहते है, और Govt Sports Department Jobs 2022-23 में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑफ लाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।



Chhattisgarh Sports Department Recruitment 2022


  • विभाग का नाम - छत्तीसगढ़ राज्य  खेल एवं युवा कल्याण विभाग
  • पद का नाम - प्रशिक्षक ( कोच )
  • भर्ती बोर्ड - छत्तीसगढ़ राज्य  खेल एवं युवा कल्याण विभाग
  • कुल पद - 23
  • सैलरी - विज्ञापन के अनुसार
  • भाषा - hind
  •  नौकरी स्थान - छत्तीसगढ़
  • आवेदन प्रक्रिया - ऑफलाइन



पद विवरण

Chhattisgarh Sports Department Recruitment 2022 |  छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग वैकेंसी  में कुल कौन-कौन से पोस्ट के लिए पद हैं इसके बारे में निम्न जानकारी नीचे दिए गए हैं

रिक्ति का नाम – प्रशिक्षक ( कोच )

01. एथलेटिक 03 पद
02. फुटबॉल 02 पद
03. बास्केटबॉल 01 पद
04. बैडमिंटन 02 पद
05. आर्चरी 06 पद
06. कबड्डी 02 पद
07. व्हालीबॉल 01 पद
08. जुड़ो 01 पद
09. वेटलिफ्टिंग 01 पद
10. स्वीमिंग 02 पद
11. हॉकी 02 पद

 श्रेणी

 संविदा भर्ती

 योग –

23 पद कुल 


शैक्षणिक योग्यता और पात्रता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से निम्न की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
  • राष्ट्रीय क्रीडा संस्था पटियाला से प्रशिक्षण का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष डिप्लोमा होना चाहिए
  • एम. पी. एड.
  • बी. पी. एड.
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष



सैलरी

Chhattisgarh Sports Department Recruitment 2022 में कौन-कौन से पद पर कितना कितना वेतन सैलरी होगा यह निम्न जानकारी नीचे दिया गया है।

आधिकारिक विज्ञापन देखें


आवेदन शुल्क 

Chhattisgarh Sports Department Recruitment 2022 में आवेदन करने का कितना रुपए एससी एसटी ओबीसी  और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए यह जानकारी नीचे दिए गए हैं

 वर्ग का नाम - शुल्क 

 सामान्य वर्ग - 00

 ओबीसी - 00

 एससी / एसटी -



महत्वपूर्ण तारीख

Chhattisgarh Sports Department Recruitment 2022  में आवेदन प्रारंभिक तारीख और प्रक्रिया की अंतिम तारीख की निम्न जानकारी नीचे दिए गए हैं

 प्रारंभिक तारीख - 21/6/2022

अंतिम तारीख - 13/7/2022

 स्थिति जारी -  जारी



आवश्यक डॉक्यूमेंट दस्तावेज

  • पांचवी
  • आठवीं
  •  दसवीं
  •  12वीं
  • स्नातक
  •  स्नातकोत्तर
  • आधार कार्ड
  •  ड्राइविंग लाइसेंस
  •  परिचय पत्र
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  पैन कार्ड
  •  रोजगार पंजीयन
  •  मूल निवासी प्रमाण पत्र
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  जाति सत्यापन
  •  जन्म प्रमाण पत्र
  •  अनुभव प्रमाण पत्र

[ समस्त डिग्री प्रमाण पत्र वैकेंसी के संबंधित पद के योग्यता के अनुसार  डिग्री ]

  • आधिकारिक वेबसाइट - Click here
  • अधिकारिक विज्ञापन  Click here
  •  फॉर्म लिंक   - click here



How to apply online form


  • सबसे पहले विभागीय विज्ञापन को भलीभांति अवलोकन कर ले
  • उसके बाद  http://sportsyw.cg.gov.in/ फॉर्म के लिंक को क्लिक करें
  • उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो जाएगा
  • मुख्य पृष्ठ पर Chhattisgarh Sports Department Recruitment 2022  फॉर्म आ पर क्लिक करें
  • नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको संपूर्ण जानकारी दर्ज करना होगा
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • भविष्य के लिए एक प्रति प्रिंटआउट या पीडीएफ ले 



Note -  अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए या जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ...... धन्यवाद







Category: articles

 *पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा के निम्नलिखित विषयों के परिणाम घोषित*


*M.Sc. (Prev.) Mathematics* *M.A. (Prev.) A.I.H., Philosophy* *(Prev. & Final), Public Adm.* *(Prev.) , *Linguitics (Prev. &*

*Final)*

*History (Prev. & Final)* *B.C.A. Part - 1, 2, 3 A/2022*


*👇🏼ऑफिशियल ऑफिसिल पीडीएफ देख लीजिए उस पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी*

PDF - PDF


*रिजल्ट लिंक*

http://result.prsuuniv.in/rsuniv/login#

Category: articles

हेलो दोस्तों आज की आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर की मेरिट लिस्ट कब जारी होंगे और आप मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखकर एडमिशन प्रोसेस आगे बढ़ा सकते हैं साथ ही प्रवेश के नए नियम जो कि अभी चल रहा है ऑनलाइन उनका बारे में जानकारी देंगे


 10वीं-12वीं से लेकर इंजीनियरिंग छात्रों को सर्टिफिकेट कोर्स कराएगा सीएसवीटीयू, ताकि मिल सके नौकरी


छात्रों के तकनीकी कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए तकनीकी विधि खास तरह के सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर रहा है। ये कोर्स ऑनलाइन मोड में ही होंगे। स्वामी विवेकानंद तकनीको विवि 1 जुलाई से 22 तरह के पाठ्यक्रम प्रारंभ करेगा। इसमें एंडा  डेवलपमेंट, ऑटो सीएडी, बेसिक ऑफ इंटरनेट थिंग्स, इलेक्ट्रकल, इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट डिजाइन, रोबोटिक्स,



वापस नहीं होगी फीस


कोर्स के लिए स्वामी विवेकानंद तकनीको विधि ने आवेदन प्रारंभ कर दिए है। 17 से 30 जून तक इसके लिए आवेदन मंगाए गए है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। छात्र गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। छात्रों को पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान भी साथ ही करना होगा। मुगतान र एनईएफटी और अन्य ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकेगा। पाठ्यक्रमों को फोस 1300 से लेकर 2000 रुपए तक है। सीएसवीटीयू ने यह स्पष्ट किया है कि एक बार क्लास शुरू होने के बाद कोर्स की फीस वापस नहीं की जाएगी। वहीं 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे।



30 दिन तक प्रतिदिन 2 घंटे पढ़ाई


तकनीकी विवि द्वारा ओफर किए गए सभी कोर्स को अवधि 30 दिन है। महमर सभी कोर्स को दो घंटे नियमित पढ़ाई होगी। इसके लिए पृथक कोर्स को ऑर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए है। कोर्स संबंधित जानकारी के लिए नंबर भी विवि ने अपनी वेबसाइट में अपलोड कर दिए है। किसी भी विषय में डियो अथवा डिप्लोमा कर चुके छात्र इसके लिए पात्र होगे। इनके अलावा आईटीआई. हायर सेकंडरी व हाईस्कूल के छात्रों से भी आवेदन मंगाए गए है। अन्य पाठ्यक्रमों में अध्ययन के साथ ही छात्र इसमें भी दाखिला ले सकेंगे।


एमएस ऑफिस, टेली, डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग सहित कई ऐसे कोर्स को शामिल किया गया है, जिनकी मांग औद्योगिक क्षेत्रों में नौकरी के दौरान होती है।


कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि पढ़ी हुई चीजों का दैनिक तथा कार्यालयीन जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग हो सके। तथ्यों के व्यावहारिक प्रयोग पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। छात्रों को सीएसवीटीयू सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगा, जिसका इस्तेमाल वे नौकरी के दौरान कर सकेंगे। छात्र अपनी रुचि अनुसार किसी भी पाठ्यक्रम का चयन कर सकते हैं।




सीबीएसई रिजल्ट के 7 दिन बाद ही पहली मेरिट लिस्ट .....रविवि ने ली प्राचार्यों की बैठक, प्रवेश के नए नियम पर आपत्ति, इधर छात्र-छात्राएं भी भड़के



पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने सोमवार को संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक ली। ऑनलाइन मोड में हुई इस बैठक में 113 महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने हिस्सा हरिभूमि लिया। 25 जून से फॉलोअप होने वाली रविवि की सेमेस्टर परीक्षाओं के विषय में दिशा-निर्देश दिए 


विरोध की तैयारी 


महंत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने बताया, सभी महाविद्यालय उच्च स्तर पर नियम को लेकर चर्चा करने की तैयारी में है।


शैक्षणिक कैलेंडर में कॉलेज न पिछड़े, इसके लिए समाधान ढूंढ़ने पर जोर देंगे। वहीं छात्र संगठन भी नए नियम के पक्ष में नहीं है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शांतनु झा ने कहा, नए नियमों से पढ़ाई करने वाले छात्रों को दिक्कत होगी। उच्च शिक्षा विभाग का यह नियम छात्रों के हित में नहीं है। शिक्षामंत्री के समझ अपनी बात रखेंगे।



रविवि को सेमेस्टर परीक्षाएं 25 जून से 14 जुलाई तक चलेगी। इस बार छात्रों के परीक्षा केंद्र में उत्तर लिखने पर रोक लगा दी गई है। परीक्षार्थियों को घर से ही उत्तर लिखकर लाने कहा गया है। वार्षिक परीक्षाओं के दौरान बनी सामूहिक नकल जैसी स्थिति सेमेस्टर परीक्षाओं में न बने, इसे लेकर विशेष एहतियात बरतने कहा गया है। गौरतलब है कि अप्रैल में हुई वार्षिक परीक्षाओं के दौरान छात्रों को केंद्र में आकर उत्तर लिखने की छूट दी गई थी। इसके बाद कॉलेजों में सामूहिक नकल की स्थिति निर्मित हो गई थी। आलोचना के बाद विवि ने नियम बदले थे। इस बार शुरुआत से ही महाविद्यालयों को व्यवस्था बनाने कहा गया है।

Category: articles

रायपुर - राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में पूर्व की भांति कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं कक्षा में पुनः बोर्ड परीक्षा को शुरू करने पर विचार चल रही है। कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं में बोर्ड परीक्षा एवं पूर्व की भांति परीक्षा प्रणाली शुरू करने पर सर्वे भी कराया जा रहा है। शिक्षक cgschool.in पोर्टल में जाकर अपना अभिमत / वोट दे सकते है। विभाग का मानना है की सर्वे के बाद उन्हें निर्णय लेने में आसानी होगी। कहा जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षो में शिक्षा के स्तर में भारी गिरावट आई है , जिस कारण से एक बार फिर पूर्व की भांति बोर्ड कक्षा और फ़ैल / पास की प्रक्रिया पुनः शुरू हो जाएगी।


 शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) एक्ट को लेकर दी गई छूट के बाद एक बार फिर प्रदेश में 5वीं एवं 8वीं परीक्षा शुरू करने पर विचार हो रहा है. परीक्षा व्यवस्था को लेकर शिक्षकों और बच्चों के बीच एक सर्वे भी कराया जा रहा है. केंद्र शासन से मिली छूट के पश्चात कई राज्यों ने परीक्षा व्यवस्था लागू भी कर दी है.

आरटीई एक्ट लागू होने के बाद आठवीं तक बच्चों को फेल करने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई. आकलन के आधार पर पहली से आठवीं तक सभी बच्चों को अगली कक्षा में भेज दिया जाता है. इसके चलते पिछले कुछ सालों में प्राइमरी और मिडिल में शिक्षा के स्तर में गिरावट देखी गई है


. महीनों तक स्कूल तक गायब रहने वाले बच्चे भी अगली कक्षा में पहुंचते रहे. वहीं शिक्षकों का आकलन भी नहीं हो पा रहा था. अब केंद्र शासन ने आरटीई के तहत परीक्षा को लेकर छूट प्रदान की है. केंद्र ने कहा है कि राज्य यदि चाहें तो अपने यहां पांचवी और आठवीं में परीक्षा आयोजित कर सकते हैं. कुछ राज्यों ने छूट मिलने के बाद अपने यहां परीक्षा व्यवस्था पुनः शुरू कर दी है.

Category: articles

Guru Ghasidas University Bilaspur Recruitment Notification 2022


बिलासपुर - उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शैक्षणिक पदों में नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी अभ्यर्थियों के पास सहायक प्राध्यापक , प्राध्यापक एवं एसोसिएट प्रोफ़ेसर (विभिन्न विषयों ) के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि अभी हाल ही गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा उक्त पदों भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी प्राध्यापक , सहायक प्राध्यापक एवं एसोसिएट प्रोफ़ेसर के पदों में जाने के इच्छुक और अर्हताधारी अभ्यर्थी है तो कृपया नीचे दिए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें।


पद का नाम - 


   प्राध्यापक 


   सहायक प्राध्यापक 


   एसोसिएट प्रोफ़ेसर 


   कुलपद - 119 


ऑनलाइन आवेदन की तिथि - 


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 06.06.2022 से 


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 20.06.2022 तक 


ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को गुरुघासीदास विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.ggu.ac.in/ पर सबसे पहले जाना होगा। उसके बाद Recruitment को ओपन कर online link for application को ओपन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।


आवेदन link


आधिकारिक विज्ञापन 


Category: articles

Chhattisgarh Official Paramedical and Nursing Recruitment 2022


संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़, इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, नवा रायपुर के पत्र क्र. / स्था अधि.312/2021 /857 नया रायपुर, अटल नगर, दिनांक 23.08.2021 के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अलिभिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 का संशोधन नियम 11/06/2020 में दिये गये प्रावधानानुसार जिला स्तरीय तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से दिनादर 10.06.2022 से दिनांक 21.06.2022 तक कार्यालयीन समय 05:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बालोद फौवारा चौक पुराना जिला अस्पताल परिसर बालोद के पते पर रजिस्टर डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।



अधिक जानकारी के लिए के लिए विज्ञापन देखें जिसमें संपूर्ण जानकारी दिया गया है


आधिकारिक विज्ञापन देखें 



Category: articles

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 कहां चेक करें? UP Board Exam Result 2022: 


यूपी बोर्ड परिणाम 2022 निम्नलिखित वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा:


upresults.nic.in


upmsp.edu.in



यूपी बोर्ड 10 वीं, 12 वीं रिजल्ट 2022 ऑनलाइन कैसे चेक करें?

UP Board 10th Result 2022 - Direct Link


UP Board Class 12th Result 2022- Direct Link


• चरण 1: नीचे दिए गए विकल्प पर क्लिक करें


upresults.nic.in


upmsp.edu.in


चरण 2: एक नया पेज खुलेगा।


• चरण 3: आवश्यक जानकारी दर्ज करें।


• चरण 4: यूपी बोर्ड परिणाम 2022डाउनलोड करें।


Category: articles

CG PPT, PRE ,MCA Result 2022 हेलो दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट पर हम स्वागत करते हैं छत्तीसगढ़ व्यापम ने प्री एमसीए और प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट के अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं व्यापम ने 29 मई को या परीक्षा आयोजित की थी और 17 जून 2022 को इसके नतीजे छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।  


रिजल्ट चेक करने का लिंक नीचे दिया गया है उस लिंक पर जाकर के आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं


Result link -  Click here



Top 10 list -  click here 

Category: articles

 छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया दिल छू लेने वाली विडियो ये नही देखा तो क्या देखा...... जरूर देखें


Cg videos ,👇👇👇👇



हेलो दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट WWW.FREEJOBALETCG.IN में हम स्वागत करते हैं CHHATTISGARH के CG EDUCATION और CG JOBS , CG INFORMATION, CG KNOWLEDGE से रिलेटेड सारी जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से हम आप लोगों तक पहुंचाएंगे


Category: articles

 छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा ज्येष्ठ संपरीक्षक / सहायक संपरीक्षक, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 02.01.2022 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के दिनांक 17.03.2022 को घोषित परिणाम अनुसार ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक के पद पर चयन हेतु अभिलेख सत्यापन / काउंसलिंग हेतु दिनांक 01.07.2022 को समय 11:00 बजे से स्थान संचालनालय, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा, इंद्रावती भवन, ब्लॉक-1, द्वितीय तल, नवा रायपुर, अटल नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित अभ्यार्थियों को अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होना है 



(1) अभ्यर्थी का बायोडॉटा (राजपत्रित अधिकारी द्वारा फोटो सत्यापित ) (2) भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र । (3) हाई स्कूल सर्टिफिकेट (4) हायर सैकेण्डरी सर्टिफिकेट (5) निर्धारित शैक्षणिक अर्हता संबंधी प्रमाण-पत्र ( वर्षवार / सेमेस्टर सहित) (6) अन्य उच्चतर शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र । ( 7 ) स्थाई जाति प्रमाण-पत्र ( 8 ) जाति सत्यापन प्रमाण-पत्र / प्रारूप (एक) में ) शपथ-पत्र (9) छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण-पत्र (10) रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र ( 11 ) अनापत्ति प्रमाण-पत्र ( यदि शासकीय सेवक हो ) ( 12 ) भूतपूर्व सैनिक प्रमाण-पत्र ( 13 ) दिव्यांगता श्रवण बाधित / अस्थि बाधित प्रमाण-पत्र ( 14 ) अन्य कोई दस्तावेज यदि हो तो । उपरोक्त प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं राजपत्रित / स्वयं अभिप्रमाणित छायाप्रतियों सहित उपस्थित होने


हेतु सूचित किया जाता है । उक्त तिथि को उपस्थित न होने पर अथवा किसी प्रकार का सूचना प्राप्त न होने पर चयन हेतु आपके नाम पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा तथा इस संबंध में इस कार्यालय द्वारा भविष्य में किसी प्रकार का पत्र व्यवहार नहीं किया जायेगा। जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगें । सत्यापन हेतु आमंत्रण पत्र का तात्पर्य अंतिम चयन नहीं है ।


अधिकारी सूचना देखें 


Click here - आधिकारिक PDF पढ़ें





Category: articles